कैलाश मानसरोवर लिंक रोड पर नेपाल के आपत्ति जताने पर भारत ने दिया यह जवाब...

भारत ने हाल ही में लिपुलेख दर्रे से जुड़ने वाली एक लिंक रोड का उद्घाटन किया है. अब इस पर नेपाल ने आपत्ति जताई है. दरअसल, 17 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित यह लिंक रोड चीन-उत्तराखंड(भारत) सीमा और धारचूला (नेपाल ) के करीब है. जिस वजह से इसकी रणनीतिक तौर पर अहमियत बढ़ जाती है. नेपाल के विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा, 'यह एकपक्षीय कार्रवाई है.

जो कि दो देशों के बीच की समझ के विपरीत है. दोनों ही देशों के सीमा संबंधी विवाद बातचीत के जरिए ही सुलझाए जाते रहे हैं.' इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने नेपाल के इस बयान का शनिवार को जवाब दिया और कहा, 'इस रोड का इस्तेमाल तीर्थ यात्रियों द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए किया जाता  रहा है और यह भारतीय भूक्षेत्र में आता है.'

प्रकाशित तारीख : 2020-05-10 10:52:28

प्रतिकृया दिनुहोस्