भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए PM मोदी ने बताए ये 5 पिलर

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले मंगलवार को बढ़कर 70756 हो गए हैं. देश में अब तक 2293 लोगों की जान कोविड 19 (Covid 19) के कारण हो चुकी है. इसके प्रसार को रोकने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोविड 19 महामारी के बीच देश को फिर संबोधित किया. उन्‍होंने इस दौरान कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने पर जोर दिया. पीएम मोदी ने इस दौरान 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज भी घोषित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए उसे पांच पिलर पर खड़ा करना होगा. आत्मनिर्भर भारत की ये भव्‍य इमारत पांच पिलर पर खड़ी होगी.' पीएम मोदी ने कहा, 'पहला पिलर है इकोनॉमी,  दूसरा पिलर है इंफ्रास्ट्रक्चर, तीसरा पिलर है सिस्टम- जो बीती शताब्दी की रीति नीति नहीं बल्कि 21वीं शताब्दी की टेक्नोलॉजी आधारित हो.

प्रकाशित तारीख : 2020-05-12 21:40:34

प्रतिकृया दिनुहोस्