ट्रंप की इस नीति से दुनिया को कोरोना वैक्सीन बनाने में हो रही मुश्किल

हाल ही में अमेरिकी सरकार ने कोरोना वायरस वैक्सीन की खोज के लिए वैश्विक गठबंधन का हिस्सा नहीं होने का फैसला किया. कोरोना वैक्सीन की खोज के लिए अमेरिका अकेले ही कोशिश कर रहा है. theguardian.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप सरकार की 'अमेरिका फर्स्ट' नीति से वैक्सीन की वैश्विक खोज में मुश्किलें पैदा हो रही हैं.

ब्रिटेन, चीन, कनाडा, तुर्की, सऊदी अरब, जापान सहित कई देशों ने पिछले हफ्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन, गेट्स फाउंडेशन और यूरोपियन कमिशन के साथ मिलकर वैक्सीन पर काम करने के लिए वर्चुअल ग्लोबल समिट का आयोजन किया. लेकिन अमेरिका की ओर से इसमें किसी ने भाग नहीं लिया. इस समिट के दौरान वैक्सीन की खोज के लिए 8 बिलियन डॉलर का फंड जुटाया गया.

वहीं, ट्रंप ने पिछले हफ्ते यह भी कहा कि कोरोना महामारी बिना वैक्सीन के ही दूर हो जाएगी. ट्रंप ने कहा- उम्मीद है कि एक वक्त के बाद यह (कोरोना) दूर चला जाएगा. हमें फिर से इसका सामना नहीं करना होगा.

प्रकाशित तारीख : 2020-05-14 09:04:24

प्रतिकृया दिनुहोस्