सडक हादसे 16 मजदूरों का मौत

लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दूसरे प्रदेशों से अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. मजदूरों को घरों तक पहुंचाने के लिए सरकारें ट्रेन और बस चलाकर तमाम प्रयास भी कर रही हैं. लेकिन मजदूर फिर भी सैकड़ों किलोमीटर का सफर पैदल तय करके घर जाने को मजबूर हैं. ऐसे में मंगलवार देर रात देश के तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार और बुधवार को महाराष्ट्र में हुए सड़क हादसों में घर जा रहे 16 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा श्रमिक घायल हो गए.

पहली घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की है. यहां बुधवार देर रात को एक बड़ी दर्दनाक खबर आई. इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. जिनमें भी कुछ की हालत गंभीर है. पैदल घर जा रहे मजदूरों को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया है.

बता दें कि देर रात पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे मजदूर जब सिटी कोतवाली इलाके में पहुंचे तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया. जिसमें 6 की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं. ये सभी बिहार के मूल निवासी थे और पंजाब से पैदल ही वापस अपने घर लौट रहे थे.

प्रकाशित तारीख : 2020-05-14 18:42:28

प्रतिकृया दिनुहोस्