अफ़्रीका की सबसे अमीर महिला ने अंगोला को कैसे ‘लूटा’

लीक हुए दस्तावेज़ों से पता चला है कि अफ़्रीका की सबसे अमीर महिला इज़ाबेल डॉश सेंटोश ने अपने देश का दोहन करके अरबों दौलत बनाई.

अंगोला के 38 साल तक राष्ट्रपति रहे जॉज़े एडवार्डू डॉश सेंटोश की बेटी ने संदिग्ध सौदे किए, उनको देश की कीमती संपत्तियां ख़रीदने की अनुमति थी. हालांकि, इज़ाबेल ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को झूठा बताते हुए इसे अंगोला सरकार की बदले की कार्रवाई बताया है.

इज़ाबेल इस समय ब्रिटेन में रह रही हैं और मध्य लंदन में उनके नाम कई कीमती संपत्तियां हैं.

इज़ाबेल के पास दो अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति बताई जाती है. तो आख़िर इतनी संपत्ति उन्होंने कैसे बना ली? इसको समझने के लिए अंगोला को समझना ज़रूरी है.

दक्षिणी अफ़्रीका में बसे अंगोला के पश्चिम में अटलांटिक महासागर है और यहां की राष्ट्रीय भाषा पुर्तगाली है. इसकी वजह इसका पुर्तगाल का उपनिवेश होना है.

प्रकाशित तारीख : 2020-01-24 23:51:37

प्रतिकृया दिनुहोस्