लॉकडाउन का कमाल, वर्षों बाद काठमांडू से दिखा माउंट एवरेस्ट!

कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन से भारत के कई हिस्सों से हिमालय की चोटियां स्पष्ट तौर पर दिखाई पड़ी हैं. अब नेपाल की राजधानी काठमांडू से माउंट एवरेस्ट दिखाई दे रहा है. ये दावा काठमांडू के एक स्थानीय समाचार पत्र ने किया है. काठमांडू की घाटी, माउंट एवरेस्ट और उसके आसपास की कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

लॉकडाउन से बहुत से देशों में वायु प्रदूषण का स्तर कम हो गया है. इसकी वजह से हवा साफ हो गई. नेपाल की हवा भी साफ हो गई है. पर्यटक हैं नहीं तो गाड़ियां भी नहीं चल रही हैं. इसकी वजह से भी प्रदूषण का स्तर बेहद कम है. इसलिए काठमांडू से माउंट एवरेस्ट और उसके आसपास के पहाडों की चोटियां दिख रही हैं.

आपको बता दें कि माउंट एवरेस्ट काठमांडू घाटी से करीब 200 किलोमीटर दूर है. इतनी दूर होने के बावजूद माउंट एवरेस्ट काठमांडू से दिखाई दे रहा है. ये बड़ी बात है. माउंट एवरेस्ट की इन तस्वीरों को नेपाली टाइम्स अखबार के फोटोग्राफर आभूषण गौतम ने. उन्होंने ये तस्वीरें काठमांडू घाटी के चोबार इलाके से ली हैं.

प्रकाशित तारीख : 2020-05-18 12:54:08

प्रतिकृया दिनुहोस्