शॉर्ट सर्किट से पोल्ट्री फॉर्म में लगी आग: 200 मुर्गियां जलकर मरी

बिजली के शॉर्ट सर्किट से पोल्ट्री फार्म में आग लग गई आग लगते ही हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाया तब तक पोल्ट्री फार्म की करीब 200 मुर्गी जलकर खाक हो गई। कुछ ही मुर्गी बचपाई।

जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के घरही खेड़ा गांव में राम भजन सोनकर का पोल्ट्री फार्म है। जिसमें इनवर्टर भी लगा है इनवर्टर के पास से बिजली का शॉर्ट सर्किट हो जाने के बाद आग लग गई। जिसके चलते धू-धू कर आग जलने लगी। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह जब तक आग को बुझा पाते तब तक करीब 200 मुर्गी जलकर खाक हो गयी। कुछ ही मुर्गी जिंदा बच पाई। जिसके चलते गांव में हड़कंप मचा रहा।

पोल्टी फार्म मालिक राम भजन सोनकर ने बताया कि पोल्ट्री फार्म में इनवर्टर लगा था तभी बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई और पोल्ट्री फार्म धू-धू कर जलने लगा जब तक जानकारी हो पाती  करीब दो सौ मुर्गी जलकर खाक हो गए हैं। कुछ ही मुर्गी बचपाई हैं। मुर्गियों सहित करीब 50,000 से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

 ग्रामीणों की सहायता के बाद आग को बुझाया गया लेकिन तब तक काफी संख्या में मुर्गियां जल चुकी थी।

प्रकाशित तारीख : 2020-03-13 12:04:15

प्रतिकृया दिनुहोस्